ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे): बड़हलगंज विकास खण्ड के राजकीय हाईस्कूल बैरियाखास में गुरुवार को कैरियर काउंसिलिंग (पंख) के अंतर्गत प्रधानाचार्य राम प्रताप की अध्यक्षता में कैरियर मेला का आयोजन किया गया जिसमें आए अतिथियों ने छात्रों को कैरियर संबंधी सुझाव दिए।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित मेले का प्रारम्भ बतौर मुख्य अतिथि श्री राम अधार सिंह इण्टर कालेज डेरवां के प्रधानाचार्य जयप्रकाश ओझा, प्रवक्ता अंकित त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान संघ बड़हलगंज के अध्यक्ष प्रधान सुरेंद्र यादव व रमाशंकर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत गाया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा जिज्ञासु छात्रों को कैरियर सम्बन्धी सुझाव दिए गए। इस अवसर पर बंधु प्रसाद गोंड़,राहुल, अखिलेश, महेंद्र, सुदामा रामाश्रय आदि सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।