कबहुं ना छूटी छठि मइया,हमनी से बरत तोहार”
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित,घाटों पर रही छठ पर्व की धूम,
नगरपंचायत व कोतवाली प्रभारी अपने मातहतों के साथ भीड़ भाड़ वाले जगहो पर लगातार कर रहे थे निगरानी।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) गुरुवार सांयकाल नदी व घाटों और तालाबों पर छठ पर्व की श्रद्वा उमड़ पड़ी।जहां व्रती महिलाएं पानी में खड़ी होकर भगवान सूर्य की अंतिम झलक पाने को बेताब थी।भोजपुरी में मधुर गीत “कबहुं ना छूटी छठि मइया,हमनी से बरत तोहार”व “कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाय” आदि फूट रही थी। सभी ने आस्था व श्रद्वा के साथ अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर मंगलकामना की। दीप से आरती उतारी और नैवेघ अर्पित किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद थी।
गुरुवार को तीन बजे के बाद महिलाओं का नदी घाटों की ओर निकलना शुरू हो गया। वे समूह मे मंगल गीत गाते हुए नंगे पांव भगवान सूर्य की पूजा के लिए चली और साथ- साथ परिजन अपने सिर पर दऊरा में पूजा सामाग्री लेकर घाटों पर पहुंचे । कई महिलाएं डीजे व बैंडबाजा के साथ हाथों में कलश व दीप लेकर चल रही थीं।देखते ही देखते नदी व पोखरों और तालाबों के घाटों पर हजारों की भीड़ एकत्रित हो गई और जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। भीड़ के साथ माहौल में आस्था ,श्रद्धा व उत्साह बढता गया। महिलाएं पहले वेदी के पास बैठी । पूजन सामग्री सूप में रखकर पानी मे खड़े होकर परिक्रमा की। गन्ने की छतरी लगाई और भगवान सूर्य को अगरबत्ती दिखाई। इसके बाद दीप व हाथ में पूजन सामग्री से भरा सूप लेकर काफी देर तक पानी मे खड़ी रहीं । फिर उस भगवान सूर्य को अर्पित कर मंगल कामना की। क्षेत्र के उपनगर स्थित रामकवल शाही घाट,शिवालय घाट, लक्ष्मी नारायण घाट, तरकुलही घाट, लेटा घाट, पुरानी हनुमागढी घाट, पौहारी कुटी घाट, पक्का घाट ,कोडारी घाट, जाईपार घाट. डेरवा, पटनाघाट सहित अन्य गांवों में ब्रती महिलाओं ने विधि विधान से भगवान सूर्य की आराधना की ।इस महापर्व के दौरान स्टीमर पर सवार होकर विधायक राजेश त्रिपाठी, नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवकुमार ,चेयरमैन प्रिती उमर, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर,कोतवाल चन्द्र भान सिंह अपने हमराहियों के साथ मुश्तैदी होकर ड्रोन कैमरे से घाटो का निरिक्षण करते रहे । उनके साथ सुरेश उमर, बृजेश उमर, राजेश उमर अमनाथ उमर, , कृष्णा मोदनवाल, संतोष जायसवाल, पवन यादव, शुभम गुप्ता, बबलू राय, प्रभुनाथ सोनी , संजय सोनी, डा. मंजय सोनी ,विजय सोनी,ब्रतियो की सेवा में लगे रहे ।