संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सुर्य के उपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर मंगलवार को विधायक प्रदीप शुक्ल ने सहजनवा तहसील क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद आवश्यक निर्देश भी दिए ।
मंगलवार को नहाय खाय छठ महापर्व शुरू हो रहा है । तालाब पोखरे व नदीयों के घाटों पर व्रतियों के परिजन बेदियों को तैयार कर अंतिम रूप दे रहे है । विधायक ने खानिमपुर स्थित पोखरे का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया । पोखरे पर लटकते बिजली के तार को ठीक करने के लिए जेई को निर्देश दिया । वही एसडीएम दीपक गुप्ता व सीओ गीडा प्रशाली गंगवार एव ईओ सूर्यकांत ने सहजनवा कस्बा, मुंडा कोडरा, बेलहर, पिपरा, कालेसर, गाहासाङ समेत अन्य छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया । घाटों पर मिले कमियों को मौजूद कर्मियों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया । इस दौरान एसओ विशाल उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहें ।