लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेशन पर 5 साल के मासूम बच्चे विशाल की हत्या कर दी गई। बच्चे की माँ कंचन अपने बेटे संग राजस्थान से लखनऊ आई थी। स्टेशन पर बैठी थी। माँ सोई तो एक युवक आया और बच्चे को साथ ले गया। चिप्स खिलाए.. फिर साथ ले गया। कुछ घंटे बाद बच्चे की लाश मिली। सीसी फुटेज के आधार पर इब्राहिम नाम का युवक पकड़ा गया। हालांकि वह सफाई देता रहा की वह बच्चे को मारना नहीं चाहता था। वह तो रो रहे बच्चे को चुप करना चाह रहा था.. मुँह पर हाथ रखा तो उसका दम घुट गया और बच्चा मर गया