चिल्लूपार का नाम बदल हो गोला विधान सभा,राष्ट्रपति को लिखा पत्र
गोला।चिल्लूपार 328 विधान सभा क्षेत्र का नाम बदलकर तहसील गोला के नाम पर 328 गोला चिल्लूपार विधानसभा करने की आवाज गोला के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उठाई है। इसके लिए बुधवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनानंद यादव,युवा नेता साहिल विक्रम तिवारी व समाजसेवी सूरज पाण्डेय,सरोज आलम हाशमी ऊर्फ मुन्ना हाशमी,विपिन मिश्रा,संतोष तिवारी,राकेश कुमार यादव,सुनील यादव,गौतम पाण्डेय,अंकित पाण्डेय,राममूरत आदि ने राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक स्पीड पोस्ट कर मांग किया
राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश के समस्त विधानसभाओं का नाम उनके तहसील के नाम से जाना जाता है। एकमात्र चिल्लूपार 328 विधानसभा” का नाम चिल्लूपार नामक एक गांव के नाम से जाना जाता है। लगभग पूरे चिल्लूपार विधानसभा का तहसील गोला है।2007 के परिसीमन के बाद पुराने धुरियापार विधान सभा क्षेत्र का एक तिहाई हिस्सा चिल्लूपार में सम्मिलित हो गया।नए विधानसभा का नाम जहां “गोला विधानसभा” होना चाहिए, वहां पुनः चिल्लूपार कर दिया गया। गोला बहुत पुराना कस्बा है और गोला ही तहसील है।गोला बहुत पुराना व्यापार का केंद्र रहा है और पूरे विधानसभा का केंद्र बिंदु “गोला” ही है। तहसील भी गोला है।इसलिए 328 चिल्लूपार का नाम “328 गोला चिल्लूपार” या “328 चिल्लूपार गोला” किया जाना चाहिए, जिससे गोला का नाम भी प्रचलन में रहे। समस्त व्यापारिक संगठन,सामाजिक संगठन एवं आम जनमानस की भी यही मांग है और यही मंशा है। लोगों ने राष्ट्रपति से संज्ञान लेकर विधानसभा क्षेत्र “328 चिल्लूपार” का नाम बदलकर “328 गोला- चिल्लूपार” अथवा “328 चिल्लूपार गोला” करने की मांग की है।