सरयू अमृत महोत्सव के तहत स्व राम अलख सिंह स्मृति लघु मैराथन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बडहलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे):- सरयू अमृत महोत्सव के दौरान स्व राम अलख सिंह की स्मृति में तहसील स्तरीय लघु मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन सिद्ध पीठ मदरिया के हनुमान कुटी पर आयोजित हुआ! जिसने कुल 95 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया!
मैराथन में प्रतिभाग किए सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या जी रंग महल के पीठाधीश्वर श्री रामसरडदास जी महाराज ने महोत्सव के आयोजक और चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी व मदारिया कुटी के उत्तराधिकारी श्रीषदास जी महाराज के साथ हरी झंडी दिखा कर दौड़ का शुभारम्भ किया !
मैराथन के मुख्य आकर्षक में 4 लोग रहे जिनमे से स्वास्थ और शिक्षा के नाम पे डॉ संत राज यादव , विकास की विरासत के नाम पे राजू चंद , सुरक्षा के नाम पे हरिद्वार गुप्ता और राष्ट्र निर्माण के नाम संदीप यादव ने मसाल ले कर मैराथन के आगे आगे ले कर दौड़े!
यह लघु मैराथन प्रतियोगिता कुल 8.5 किमी की थी जो कि मदारिया कुटी से शुरू हो कर नकटा ,निबी, मिश्रौली, सुर्तियाहवा, मदारिया चौराहे से शुरू हो कर मदारिया पीठ पर समाप्त हुई!
इस मैराथन में कुल 75 लड़के और 16 लड़किया तथा 4 मसाल धावकों ने हिस्सा लिया जिसमें से लड़कों में सूर्यभान प्रथम , शिवम् कुमार द्वितीय और शिवम् गौतम तीसरे स्थान प्राप्त किए और लड़कियों में मधुबाला प्रथम , पूजा द्वितीय और तृतीय स्थान पे प्रियंका ने अपना स्थान प्राप्त किया! इन सभी विजेता प्रतिभागियों को मुक्तिपथ बडहलगंज पे होने वाले सरयू महोत्सव के मंच से 20 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा ! श्री राम सेवा समिति द्वारा प्रतिभागियों को टीसर्ट उपलब्ध कराया गया !
महोत्सव के आयोजक मुख्य विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि विजेताओ के अलावा सभी प्रतिभागी जो इस मैराथन में भाग लिये सबको प्रशस्ति पत्र और ट्रैक शूट दे कर महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा !
इस अवसर पर मुख्य रूप से महोत्सव के चेयरमैन प्रतिनिध महेश उमर, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी , राम बेलास यादव , प्रशांत शाही , संतोष मिश्रा प्रधान , विजय प्रताप सिंह , महेंद्र शर्मा प्रधान मण्डल,मण्डल अध्यक्ष देवेस निसाद , अष्टभुजा सिंह , चंदन पांडेय , अजीत राव, धीरेंद्र तिवारी , विपिन त्रिपाठी , अभय राय, राजीव पांडेय, गुड्डू मिश्रा, विद्याधर पांडेय , अंगद शाही, रमेश शाही , आनंद चंद , श्याम नारायण दूबे , आलोक पांडेय , प्रवीण मिश्रा , रजनीश पांडेय , विनय पांडेय , दुर्गेश मिश्रा , विनय पांडेय , बृजेश शाही , मुख़्तार यादव ,विपिन मिश्रा , सुरेश उमर , हरपाल नागवानी, युवा कल्याण विभाग के सर्वेश तिवारी, संजीत कुमार , मनोज कुमार मौजूद रहे !