आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 3 दिन पहले गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में हुए सैफ के कथित एनकाउंटर के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी है.
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि इस मामले में थाने पर दर्ज एफआईआर संख्या 839/2024 के अनुसार सैफ द्वारा भागने के प्रयास में पुलिस पर फायरिंग करने पर जवाबी फायरिंग की गई. इसमें उसके पांव पर गन शॉट इंजरी आई.
इसके विपरीत अमिताभ ठाकुर को सैफ की कथित मेडिकल रिपोर्ट मिली है. इसके इंजरी संख्या 1 पर गन शॉट का एंट्री वुंड है, जिसमें साफ-साफ ब्लैकेनिंग अर्थात कालिमा लिखा है. इसका सीधा अर्थ है कि अधिकतम 1 मीटर की दूरी पर फायरिंग की गई, जो थाने में दर्ज एफआईआर पर गंभीर सवालिया निशान लगता है.
उन्होंने इस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
संलग्न– एफआईआर तथा कथित मेडिकल रिपोर्ट
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना