गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर आएंगे, वे दोपहर 3:30 कोतवाली थाने के बगल में परमहंस योगानंद जन्माष्टमी स्मृति भवन के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
विरासत गलियारा के तहत कोतवाली थाने के पश्चिम स्थित परमहंस योगानंद की जन्मस्थली को स्मृति भवन के रूप में 27 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।
परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर 1450 वर्ग मीटर में श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन का निर्माण होगा।
आज दोपहर 3:30 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे, इस दौरान योगदा सत्संग सोसाइटी आफ इंडिया के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री 11 मई को सिविल लाइन प्रथम में गोरखपुर क्लब के सामने 11.72 करोड रुपए की लागत से बने तीन मंजिला अर्बन फैसिलिटेशन स्टेशन सेंटर (जोनल ऑफिस) और 2.5 करोड़ रुपए की लागत से बने सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे।