आईटीएम के दो सहायक प्राध्यापको ने पूरा किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित क्यूआईपी-पीजी प्रमाणपत्र कार्यक्रम,
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम), गीडा, गोरखपुर के लिए यह गर्व का क्षण है कि संस्थान के सहायक प्राध्यापक ज्ञान प्रताप सिंह और गुंजन यादव (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित क्यूआईपी-पीजी प्रमाणपत्र कार्यक्रम (QIP-PG Certificate Programme) को सफलतापूर्वक पूरा किया । यह कार्यक्रम जुलाई 2024 से जनवरी 2025 के बीच आईआईआईटी लखनऊ (IIIT Lucknow) में एआईसीटीई (AICTE) द्वारा आयोजित किया गया ।
संस्थान के निदेशक डॉ. एन.के. सिंह ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा, “ज्ञान प्रताप सिंह और गुंजन यादव की यह उपलब्धि न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है, बल्कि अन्य शिक्षकों और छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है । आईटीएम गीडा अपने प्राध्यापकों के समर्पण और निरंतर प्रयासों पर गर्व करता है ।”
संस्थान के प्रबंधन और सभी संकाय सदस्यों ने भी दोनों प्राध्यापकों को इस विशेष शैक्षणिक सफलता के लिए बधाई दी।