संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने गहरा दुख व्यक्त किया । हरपुर कैंप कार्यलय पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर कांग्रेस के निवर्तमान जिला सचिव बद्रीनाथ शुक्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश ने एक ईमानदार नेता और बेहतरीन अर्थशास्त्री को खो दिया । डॉ मनमोहन सिंह जी ऐसी शख्सियत थे जिनका सम्मान पूरा विश्व करता था ।
निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष सहजनवा गब्बू लाल प्रजापति ने कहा जब पूरा विश्व की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी उस समय डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां प्रदान की पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया । श्रद्धांजलि देने वालों में दयाशकर शुक्ला, छोटू यादव, फूलचंद कनौजिया, सुदर्शन शुक्ला, कमरुद्दीन अंसारी, ऋषिकेश शुक्ला, तीर्थ कनौजिया, जग्गू गुप्ता, राम सकल पासवान, संदीप शुक्ला साहित अन्य लोग मौजूद रहे ।