‘एक भुट्टे के 525 रु’, विराट कोहली के रेस्टोरेंट में जाकर पछताई लड़की,
हैदराबाद में विराट कोहली के रेस्टोरेंट में जाने पर एक लड़की को काफी पछतावा हो रहा है, जिसका दर्द उसने X पर एक पोस्ट के जरिए बयां किया। लड़की ने बताया कि ने One8 कम्यून रेस्टोरेंट से पेरी पेरी कॉर्न रिब्स ऑर्डर किए, जिसकी कीमत 525 रुपए है। लेकिन उसे सिर्फ ‘भुट्टे’ के कुछ स्लाइस मिले।
अब यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स भी इस पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।