चेहरा ढक कर आए स्कूटी सवार युवक दुकानदार से फॉर्चून और तेल लेकर हुआ फरार,
कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवान बाजार का मामला,
चोर की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
गोरखपुर। चोरी करने वाले आए दिन नए-नए तरीके अपना कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं साहबगंज में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी है जिसमें व्यापारियों का सामान बाइक सवाल लेकर फरार हो चुके हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवान बाजार में एक किराना दुकान पर हुआ। आज सुबह करीब 9:00 बजे स्कूटी सवार एक युवक चेहरा ढक कर दुकानदार के पास पहुंचा उसने दुकानदार से 10 लीटर फॉर्चून 10 लीटर कच्ची धानी का तेल देने को कहा दुकानदार ने उसे 10 लीटर फॉर्चून और 10 लीटर कच्ची धानी का तेल दिया जिसे उसने अपने झूले में रख लिया और दुकानदार को 5 किलो चीनी लाने को बोला , बुजुर्ग जब अंदर दुकान में चीनी तौल रहे थे कि मौका देखकर स्कूटी सवार युवक फॉर्चून और तेल लेकर वहाँ से फरार हो गया है । पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली थाने पर तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।