साहिबा ने इंस्टाग्राम पर खुशी तिवारी के नाम से अकाउंट बनाया और इंद्र तिवारी से शादी कर दौलत लूटी और हत्या कर दी।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में साहिबा बानो ने खुशी तिवारी बनकर इंद्र कुमार तिवारी से शादी किया… साहिबा पहले से शादीशुदा थी, इंद्र कुमार के पास जमीन जायदाद के साथ-साथ नौकरी भी थी लिहाजा पति-पत्नी ने मिलकर प्लान बनाया की इंद्र कुमार से साहिबा की शादी होगी…,साहिबा ने इंस्टाग्राम पर खुशी तिवारी के नाम से अकाउंट बनाया और इंद्र तिवारी को जल्द अपने प्यार के जाल में फंसा लिया।
फिर इंद्र तिवारी को गोरखपुर बुलाया, शादी की तारीख तय किया.. धूमधाम से शादी किया और फर्जी शादी करने के बाद रुपये और जेवर लेकर उसकी हत्या कर शव को कुशीनगर जिले की सीमा में फेंक दिया।