भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दो बल्लेबाजों का शतक , 200+ रन की पार्टनरशिप , 23 छक्के, वांडरर्स में आया रिकॉर्ड्स का बवंडर , साउथ अफ्रीका 18.2 ओवर में 148 पर सिमटा,
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात खेले गए चौथे T20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा. तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक बनाए, जिससे भारत ने 283 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाकर तमाम रिकॉर्ड्स बना दिए. एक तरफ देश में देव दीपावली मनाई गई तो वहीं संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में अपने बल्ले से जमकर आतिशबाजी की. दोनों की 210 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम T20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 283/1 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया
टॉस जीता और जमकर की बैटिंग :::
सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी चुनी. संजू सैमसन (109 नाबाद) ने अभिषेक शर्मा (36) के साथ पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 73 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा आउट हो गए, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली. सैमसन ने तिलक वर्मा (120 नाबाद) के साथ मिलकर सभी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सैमसन ने 56 गेंद में 109 नाबाद रनों में नौ छक्के और छह चौके लगाए. वर्मा ने 47 गेंदों में 10 को हवाई रास्ते से और नौ को जमीन के सहारे बाउंड्री के बाहर भेजा।