संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा
सहजनवा थाना क्षेत्र के जुड़ा कोडरी निवासी हरिराम मौर्या की पुत्री शीला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि, उनकी शादी संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद कोतवाली के गांव अचकवापुर निवासी इंद्रेश मौर्या से 2021में हुई है । शादी में उन्होंने जो मांग किया उसे पिता ने पूरा किया ।शादी के बाद से ससुराल के लोग दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे है । सात नवंबर को मारपीट कर घर से निकाल दिया । पति इंद्रेश मौर्या, सास गुजराती देवी, जेठ रामेश्वर, जेठानी विन्द्रावती, ननद संगीता, ननदोई सागर व नितेश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है ।