संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
लिटिल बुद्धा स्कूल में दंत समस्या एवं साफ सफाई के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के लिए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें शहर की प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ० ईशा जैन गुलाटी एवं उनकी टीम द्वारा 69 छात्र-छात्राओं का दंत परीक्षण किया गया । दांत स्वस्थ एवं मजबूत रहे इसके लिए क्या खाना चाहिए एवं क्या नहीं खाना चाहिए इससे अवगत कराया गया । छात्र-छात्राओं के साथ आये सभ्रान्त अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ० गुलाटी ने कहा कि आप अपने दांत का ख्याल अगर शुरुआत से ही करते हैं तो यह आपका लम्बे समय तक साथ देंगे और अगर आपने अत्यधिक चॉकलेट, फास्ट फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक, पैकेट बंद फूड का सेवन किया और अपने दांत की समुचित रूप से साफ सफाई नहीं की तो कम आयु में आपके दांत आपका साथ छोड़ देंगे ।
संस्था प्रबंधक डॉ० संगीता अग्रवाल ने कहा कि आप अपनी सेहत के प्रति सदैव जागरूक एंव सजग रहे । नियमित दिनचर्या व्यायाम सही खान-पान का उपयोग करें और कम से कम टी०वी० एवं मोबाइल का प्रयोग करें । अगर आप अपनी ऊर्जा एवं समय टी०वी० एवं मोबाइल में ही लगा देंगे तो आपके जीवन में निर्धारित लक्ष्य अधूरे रह जाएंगे । संस्था की प्राचार्य साहिस्ता खान ने उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में ममता मिश्रा, नजमा, नेहा यादव, सबा, प्रिया भारती, इत्यादि लोगो कि अहम भूमिका रही ।