बुलंदशहर: कुत्ते के पिल्ले के काटने से स्टेट लेवल कबड्डी प्लयेर की मौत हो गई।
कबड्डी प्लयेर ब्रजेश सोलंकी का मौत से पहले का वीडियो आया सामने।
एक माह पूर्व कुत्ते के पिल्ले की जान बचाने के दौरान पिल्ले ने ही बिजेंद्र को बना लिया था शिकार।
पिल्ले के काटने पर ब्रजेश ने की थी लापरवाही, नहीं लगवाया था एंटी रेबीज़ इंजेक्शन।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव फराना निवासी थे कबड्डी प्लयेर ब्रजेश सोलंकी।