750 CCTV, 150 ऑटो ड्राइवरों से पूछताछ कर 3 आरोपी प्रभु महतो, प्रमोद उर्फ बाबू, मोहम्मद शमसुल पकड़े गए।
प्रभु महतो ऑटो चलाता है। प्रमोद कबाड़ी है। दिव्यांग शमसुल भीख मांगता है।
प्रमोद को ये युवती अकेले जाती मिली। सबसे पहले उसने रेप किया। फिर दोनों पैरों से दिव्यांग शमसुल वहां आ गया। उसने भी हवस मिटाई। फिर ऑटो वाले प्रभु महतो ने वहां आकर रेप किया।
प्रभु ऑटो में युवती को वहां से दूसरी जगह ले गया और फिर रेप किया। आखिर में वो उसको ऑटो से फेंककर भाग निकला।