ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) : बडहलगंज महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार को जलेश्वरनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयकारे के बीच दिनभर भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। मंदिर परिसरों में मेले का आयोजन किया गया।
कस्बा स्थित एतिहासिक बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर में भोर से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। लोगों ने शिवलिंग पर बेल पत्र, फूल, मदार, भांग, फल, अच्छत, दूध, दही, घी, शहद, पंचगव्य, वस्त्र, गंगा जल आदि के साथ अभिषेक शुरू किया। मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया था। थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, कस्बा इंचार्ज आदित्य उपाध्यक्ष, एसआई सजय पाल व पुलिस फोर्स भी मुस्तैद दिखा। व्यवस्थापक मोहन मदेशिया, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, बबलू राय, अजय सर्राफ आदि लोग व्यवस्था बनाने मे लगे रहे।