खनन माफिया का वर्चस्व, तोड़ डाला पुलिया और नाली,
ग्रामीणों के विरोध करने पर खनन माफिया दिखाता है धौंस,
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक खनन माफिया का वर्चस्व चल रहा है । इसके द्वारा लगातार अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है । खनन माफिया का वर्चस्व इतना है कि इसका विरोध करने की साहस भी कोई नहीं दिखा पाया है । वही पुलिस से खनन माफिया की खूब साठगांठ चल रही है । चाहे दिन हो या रात इसके डंफर सड़क पर फर्राटे भरते नजर आते है । स्थित बद्तर तब हो जाती है, जब सड़क से गुजर रहे राहगीर गिरे मिट्टी से पूरी तरह धूल से पट जाते है । खनन माफिया द्वारा रात के अंधेरे में किसी की भूमि से मिट्टी खोद लिया जा रहा है । यदि कोई काश्तकार विरोध भी करने की साहस दिखाता है, तो उसे अपनी धौंस से दबा देता है । रविवार बीती रात हद तो तब हो गई जब खनन माफिया के वाहनों ने जबरैला विश्खोहर मार्ग पर बने पुलिया को तोड़ डाला । जिससे आवागमन प्रभावित हो चुका है । टूटा पुलिया दुर्घटना का कारण बन सकता है । इसके अलावा सड़क के किनारे बने नालियों के भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए है । जिससे सड़क पर जल जमाव की स्थित बनी हुई । पीड़ित राहुल शुक्ल निवासी हरपुर ने खनन माफिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराकर कारवाई करने की मांग किया है ।
इस बाबत तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाया जायेगा, और खनन माफिया को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी ।