जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के दौरान होश में आते ही निकिता ने अपने पति विक्रांत और बच्चों के बारे में पूछा। दर्द से कराहती निकिता को झूठ बोलकर दिलासा दिया गया। उसके बगल में पति की लाश स्ट्रेचर पर पड़ी थी, लेकिन निकिता को यह नहीं बताया गया कि वह विक्रांत है।
विक्रांत के पिता ने बताया कि घर पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही उनकी बात हुई थी, जिसमें विक्रांत ने कहा कि वह घर के करीब है और मोबाइल पर बात नहीं कर सकेगा। किसी को नहीं पता था कि अगले ही पल मौत उसका इंतजार कर रही थी।
निकिता को इस हादसे के बाद बेहोशी का सामना करना पड़ा। यह उसकी और विक्रांत की आखिरी रात थी, जिसमें दोनों ने मायके के कार्यक्रम में डांस किया था। निकिता के लिए यह खबर एक बड़ा झटका साबित हुई।