संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
गीडा थाना क्षेत्र के खानीमपुर में स्थगन आदेश बावजूद मनबढ़ द्वारा चारदीवारी से तोड़कर गिराने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । मिली जानकारी से शत्रुजीत सिंह निवासी खानिमपुर जो गोरखपुर शहर में अपने परिवार के साथ रहते है, और पांच भाई है । आपसी सहमति से भूमि का बंटवार हुआ है । और अपने हिस्से के भूमि में मकान का निर्माण कराए है । शेष भूमि में चारदीवारी चलाया गया था । रविवार को मनबढ़ पट्टीदार ने जेसीबी लगाकर चारदीवारी को तोड़ दिया । जिस पर बंटवारे को लेकर स्थगन आदेश भी है । पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कारवाई करने की मांग किया है ।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा की मामला संज्ञान में है । जांच कराई जा रही है ।