सरयू अमृत महोत्सव में होगा उपकरण का वितरण-आचार्य वेद प्रकाश,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बडहलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे):- चिल्लूपार में तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर में कुल तीन सौ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
उक्त जानकरी देते हुए डाक्टर भीम राव अम्बेडकर स्मृति जन सरोकार मेला आयोजन समिति के संयोजक, विधायक प्रतिनिधि आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 19,20,21 दिसम्बर को तीन दिवसीय दिव्यांग आकलन शिविर में बडहलगंज, गोला और उरूआ में तीन सौ दिव्यांगजनों और बुजुर्गों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी जरूरतमंद चिन्हित दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को
(मोटराईज्ड ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, ह्वील चेयर, बैसाखी,छड़ी कान की मशीन, कमोड वाली कुर्सी,कमर और घुटने के दर्द को दूर करने वाला बेल्ट आदि)
को 20,21,22 दिसम्बर को आयोजित सरयू अमृत महोत्सव के दौरान उपकरण वितरण किया जायेगा ।
डा० भीम राव अम्बेडकर स्मृति जन सरोकार मेला आयोजन समिति के सह संयोजक राजेश त्रिपाठी मित्र मण्डल के अध्यक्ष बनवारी प्रसाद एवं मित्र मण्डल के प्रभारी पंडित विद्याधर पाण्डेय ने बताया कि सरयू अमृत महोत्सव 2024 आयोजन समिति के अध्यक्ष चिल्लूपार विधायक देहदानी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व मे
20,21,22 दिसम्बर को बडहलगंज में मानव काया के अंतिम पड़ाव स्थल मुक्तिपथ, शहीद स्मारक सरयू तट पर आयोजित जन सरोकार मेला में एलोपैथ, होम्योपैथ, आर्युवेद स्वास्थ्य मेला, किसानों की सुबिधा के लिए कृषि मेला,जन सरोकार से जुड़ी हुई प्रदर्शनी के आयोजन के साथ ही विभिन्न लोक कलाओं का प्रदर्शन भी होगा ।