गोरखपुर : 25 जून 2025 को जिला चिकित्सालय गोरखपुर के प्रेरणा सभागार में रक्तदाता सम्मान कार्यक्रम रक्तकोष, जिला चिकित्सालय की तरफ से आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर डॉ राजेश झा ने गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गोरखपुर के मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह को अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट कर अखिल विश्व गायत्री परिवार गोरखपुर का सम्मान किया।
इसी क्रम मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गोरखपुर के द्वारा जन जन के हित एवं मानव प्रेम मे 2019 से अनवरत लगाये जा रहे रक्तदान शिविर एवं कोरोना जैसे विकट समय मे गायत्री परिवार ने 100 से अधिक रक्तदान कराकर मानवीय संवेदना को जाग्रत करने का प्रयास किया था।
मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने रक्तकोष विभाग का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अब आगे भी गायत्री परिवार गोरखपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन नियमित रूप किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश झा के साथ डॉ प्रशान्त अस्थाना, डॉ संजय कुमार एस आई सी, डॉ बी के सुमन एम एस, डॉ प्रशांत अस्थाना ब्लड बैंक इंचार्ज, डॉ जे पी सिंह पैथोलोजिस्ट, डॉ मुकुल कुमार प्रबंधक सहित रक्तकोष विभाग की टीम उपस्थित रहे।
News Courtesy : दीना नाथ सिंह, मुख्य ट्रस्टी, गायत्री परिवार, गोरखपुर।