बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिठाई वितरित कर दीपावली उत्सव मनाया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल से बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय एवं अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक माना जाने वाले दीपावली पर्व को जन मानस के बीच मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र जंगल तुलसीराम के 46 बच्चों तथा घोसीपुरवा में 30 बच्चों को मिठाई वितरित की गई तथा बच्चों को दीपावली पर्व के महत्व के बारे में संदेश दिया गया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने कविता पाठ और गीत सुनाया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा समेत मुख्य सेविका मोहित सक्सेना एवं रूमा सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजय लक्ष्मी, शांति यादव, शारदा देवी, आशा देवी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।