संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
भीटी-चौरसिया टू-लेन मार्ग पर स्थित हरपुर-बुदहट चौराहे पर आए दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुए शुक्रवार को दुकानदारों का ग़ुस्सा फूट पड़ा, और आक्रोशित होकर पी डब्लू डी विभाग के उच्चाधिकारियों से मेन चौराहे पर चारों तरफ हरपुर-बुदहट से इंटर कालेज की तरफ जाने वाले मार्ग, हरपुर – बुदहट से बसखुरा की तरफ जाने वाले मार्ग और हरपुर-बुदहट से चौरसिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है । लोगों का कहना है कि चौराहे पर तीन दिन साप्ताहिक बाजार मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को लगती है, जिससे यहां चौराहे पर लगभग दर्जनों गांवों के लोगों को रोजमर्रा के सामानों के लिए चौराहे पर आना जाना लगा रहता है ।
चौराहे पर स्पीड ब्रेकर न रहने के कारण तेज रफ्तार से दो पहिया और चार पहिया सहित अन्य हैबी गाड़ियां तेज रफ्तार से आती जाती रहती है । जिससे आए दिन चौराहे पर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । अभी हाल ही में बुधवार को तेज रफ्तार कार ने सब्जी विक्रेता वाजिद अली और रामनाथ यादव को घसीटते हुए कार चालक ने कार को दुकान में घुसा दिया । जिससे घायल वाजिद अली और रामनाथ यादव अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से दुकानदार शरीफ अली, रोहित गुप्ता, जनीफ अली, विशाल कन्नौजिया, प्रिंस गुप्ता, राम रक्षा यादव, मुन्ना शुक्ला, विनय कुमार शर्मा, रजत गुप्ता,दीपक,अमरेश गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
इस संबंध में सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि विभाग से बात करके हरपुर-बुदहट मेन चौराहे पर चारों तरफ़ सड़क पर स्पीड पट्टी जल्द ही लगवा दिया जाएगा ।
के के शुक्ला जेई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि रोड सेफ्टी के लिए स्टीमेट विभाग को भेजा गया है, स्वीकृत हो जाने के बाद लग जाएगा ।