बच्चो में वैज्ञानिक चेतना का विकास करें शिक्षक – बीईओ
# बीआरसी गोला में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह।
गोला: राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने तथा गणित विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने व बच्चो में विवेकपूर्ण, तार्किकता, परीक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के 117 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बच्चो को पुरस्कार वितरित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोला उदय शंकर राय ने कहा कि शिक्षक छात्र – छात्राओं में प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने, विज्ञान की प्रकृति सम्यक समझ बनाने तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना के विकास के लिए क्विज प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए।शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं , शिक्षक बच्चो में उच्च संस्कार के साथ वैज्ञानिक चेतना का विकास जरूर करें, इस अवसर पर उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों में तर्क शक्ति विकसित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें क्योंकि बेहतर जीवन जीने के लिए विज्ञान अति आवश्यक है। ए आर पी रामनयन शुक्ल ने कहा कि निपुण भारत लक्ष्य की संप्राप्ति तभी संभव है जब सभी शिक्षक संकल्पित होकर स्कारात्मक सोच के साथ लर्निंग आउटकम को उच्च स्तर तक पहुंचाएं। ए आर पी विपिन मिश्र ने विज्ञान शिक्षण में मॉडल की उपयोगिता पर प्रकाश डाले. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवींद्र नाथ यादव ने किया. इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य मनोज सिंह, रणविजय सिंह,उपेंद्र कुमार मिश्र, सूर्य प्रताप राय, जैनेन्द्र दुबे, रामकृष्ण शुक्ल, सुरेश, हरे कृष्ण दुबे , रणधीर सिंह, विनोद सिंह, दिवाकर मौर्य, अनिल मिश्र,नीलम राय, हितेश यादव, विद्यासागर शुक्ल, जैनेंद्र दुबे, हरिकेश सिंह, अनिल भारती, रंजीत कुमार,अनुज चौधरी, जावेद अहमद ,शिव कुमार, चंद्रकेतु प्रसाद, छोटक प्रसाद, रीता स्वरूप, आनंद यादव, रामलाल, अजीत कुमार, पप्पू कुमार, सतेंद्र चंद, सरयू शरण ,संतोष कुमार,रामलाल यादव, प्रदीप मिश्र, संतोष यादव, देवी प्रसाद, राजन मल्ल, सैयद आमिर हसन आदि लोग उपस्थित रहे।
—दस को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार—
रोशनी गौड़ लक्ष्मीपुर प्रथम, साहिल प्रजापति मदरिया द्वितीय, ऋतिक शर्मा मदरिया तृतीय, प्रिंस यादव दुरई, संगिनी रानीपुर, अभिषेक मौर्य मदरिया, अतुल कुमार घरावल, तपस्या प्रजापति मन्नी पुर सहड़ौली, अनन्या बाड़ी तरया, बेबी यादव बरईपार रामरूप.