“दोनो युवकों का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज”
“पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीन नामजद और दो, तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया हत्या के प्रयास का केस”
संवाददाता– एस. पी. सिंह
सहजनवा, ( गोरखपुर ) ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार में शुक्रवार को रात्रि में 9.30 बजे के करीब एक युवक से अंडा खाने के बाद रुपए के लेनदेन को लेकर हो रहे विवाद का विरोध करने पर अंडा विक्रेता ने अपने परिजन के साथ मिल कर दो युवकों पर बांकी से हमला कर घायल कर दिया। दोनो घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर तीन नामजद और दो तीन अज्ञात की खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से थाना क्षेत्र के पाली निवासी अभिषेक सिंह जो भट्ठा व्यवसाई है। शुक्रवार को रात्रि में वह अपने गांव के अमन सिंह के साथ बाइक द्वारा सहजनवा से घर के लिए निकले थे। रात्रि में 9.30 बजे के करीब दोनों बाहिलपार शराब भट्ठी के पास पहुंचे थे। जहां एक अंडा विक्रेता से गांव के एक व्यक्ति से अंडा खाने के बाद लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिससे देखकर अभिषेक सिंह और अमन सिंह ने विरोध किया। तो अंडा विक्रेता अपने परिजन के साथ मिलकर जान मारने की नीयत से बांकी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। अभिषेक सिंह के सिर, गला, हाथ तथा अमन सिंह के सीने और हाथ में गंभीर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज भेजा, जहा दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित युवक के पिता श्रीप्रकाश सिंह की तहरीर पर उमेश चौहान, रमेश चौहान, गंगेश चौहान पुत्रगण जीतन चौहान तथा दो तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संदर्भ में थानेदार महेश कुमार चौबे ने कहा कि उमेश चौहान, रमेश चौहान, गंगेश चौहान तथा दो तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
Like this:
Like Loading...