एक है तो सेफ है’ के नारे से गूंजा संसद, लोकसभा में ऐसे हुआ PM मोदी का जोरदार स्वागत,
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जब प्रधानमंत्री मोदी संसद के निचले सदन में हाथ जोड़कर पहुंचे और अपनी सीट पर बैठे, तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने उनका स्वागत “मोदी, मोदी” और “एक है तो सेफ है” के नारों के साथ किया। नारे के बीच तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा संसद गूंज उठा।