गोला। गोला विकास खंड के बरहज गांव में चल रहे मनरेगा कार्यों को लेकर हुए शिकायतों की जांच करने के लिए उपायुक्त मनरेगा के नेतृत्व में पंहुची टीम। मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा की मंडलायुक्त से शिकायत हुई थी ।विकास खंड के ग्राम सभा बरहज के अरविंद पाण्डेय पुत्र हनुमान पाण्डेय ने मंडलायुक्त गोरखपुर से जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत किया था कि ग्राम सभा में हुए फर्जी मनरेगा कार्य को लेकर हमारे द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत की गयी थी। लेकिन जांच अधिकारियों के द्वारा प्रधान के साथ मिलीभगत कर के फर्जी रिपोर्ट लगा दी गयी। ग्राम सभा में आज तक कोई भी बैठक नहीं करायी गयी। मार्ग निर्माण में फर्जी तरीके से मजदूरों उपस्थिती दिखाई गयी है। मार्ग पर मिट्टी कार्य करना है लेकिन केवल घास ही साफ कराया जा रहा है। बहुत से फर्जी कार्यों के सबूत देने के बाद भी प्रधान, मनरेगा अधिकारी, एडीओ सहायक विकास अधिकारी मिलीभगत कर के फर्जी रिपोर्ट लगा दिया गया। रिपोर्ट में प्रस्तुत किए गये सभी गवाह के मोबाईल नंबर आदि फर्जी है। मामले कि जांच करा के सभी निकाले गये धन की रिकवरी कराई जाए।
उपायुक्त मनरेगा रघुनाथ सिंह ने कहा कि आरोपों का स्थलीय निरिक्षण किया गया है। निरिक्षण के दौरान 20 मजदूर में मात्र दो ही मजदूर मिलें। रिकार्ड चेक किया जाएगा कि भुगतान आदि क्या हुआ है।