ऐतिहासिक ‘फ्लावर शो’ का भव्य समापन: गोरखपुर में हरियाली और खुशबू का अनूठा संगम !
पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई शुरुआत ,
श्रीमती तलत अज़ीज़ की प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार मिला ,
गोरखपुर में रोटरी क्लब गोरखपुर और उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग के संयुक्त प्रयास से राजकीय उद्यान (व्ही पार्क) में आयोजित ऐतिहासिक ‘फ्लावर शो एवं प्रतियोगिता’ का भव्य समापन हो गया। इस आयोजन ने शहरवासियों को प्रकृति के करीब लाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।
इस रंगीन और भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी, गार्डनिंग विशेषज्ञ, छात्र-छात्राएँ, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
*भव्य उद्घाटन: अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति *
इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी गोरखपुर की पत्नी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोरखपुर के प्रतिष्ठित प्रशासनिक और सामाजिक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे:
*नगर आयुक्त – गौरव सिंह सोगरवाल*
*सीईओ गीडा , – अनुज मलिक*
*जिला उद्यान अधिकारी -*
*वरिष्ठ चिकित्सिका – डॉ. रचना बनर्जी*
*वरिष्ठ चिकित्सिका – डॉ. नीलम दीक्षित*
*पूर्व अध्यक्ष – डॉ. शिवशरण दास*
*तलत अज़ीज़*
*आनंद गनेरीवाल*
*अनूप अग्रवाल*
*संतोष अग्रवाल*
*उपाध्यक्ष – सतीश राय*
*आलोक अग्रवाल*
*मांधाता सिंह*
*अमित बथवाल*
*रोटरी क्लब गोरखपुर के सभी सदस्य व पदाधिकारीगण
*आयोजन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका*
इस आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब गोरखपुर की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा:
महावीर प्रसाद कंडोई (अध्यक्ष, रोटरी क्लब गोरखपुर)
महेश गोपाल गर्ग (डायरेक्टर – आर्थिक एवं सामुदायिक विकास)
अशोक कुमार गुप्ता (डायरेक्टर – पर्यावरण)
रोट. हरे कृष्ण सिंह (डायरेक्टर – पब्लिक इमेज)
रोट. अचिंत लहरी (कार्यक्रम समन्वयक)
रोट. आशीष जोशी (कार्यक्रम अध्यक्ष)
रोट. संचित श्रीवास्तव (सचिव, रोटरी क्लब गोरखपुर)
इस ऐतिहासिक आयोजन को गोरखपुर के सभी पर्यावरण प्रेमियों, गणमान्य नागरिकों और आयोजकों का अपार सहयोग मिला, जिन्होंने इसे एक सफल, भव्य और प्रेरणादायक आयोजन बनाया।
“हरियाली बढ़ाएं, प्रकृति से जुड़ें और इस अनूठे प्रयास का हिस्सा बनें !”