चेयरमैन के आदेश पर हुआ गड्ढों की भराई
बड़हलगंज (निष्पक्ष टुडे)गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए गड्ढ़ों की भराई पूरी कर दी गई है। जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। एन एच आई के चेयरमैन संतोष कुमार ने सड़क पर बने गड्ढ़ों को भरने का आदेश दिया था। जिससे बाद कार्यदायी संस्था ने फोरलेन हाईवे पर बने छोटे बड़े गड्ढों को पूरी तरह भर दिया है। हाईवे पर गड्ढा होने से लोगों को यात्रा करने में असुविधा होती थी। जिसको देखते हुए चेयरमैन ने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों को तत्काल भरने का आदेश जारी किया था। आदेश के बाद कार्यदायी संस्था जेपी ग्रुप ने तत्परता दिखाते हुए सभी गड्ढों को पूरी तरह से भर दिया है। वहीं फोरलेन सरयू पुल का एक लेन शुरू हो जाने से पटना चौराहे पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल गई। इसके साथ ही बरसात के कारण रूके फोरलेन के सर्विस रोड का कार्य भी तेजी से शुरू हो गया है। दीपक पांडेय, विक्रम कुमार, शिवम, विपुल, सर्वेश, ओंकार तिवारी आदि ने सर्विस लेन का काम शुरू होने पर खुशी जाहिर किया है।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी