गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशु,
क्षेत्र में दो गोशाला होने के बाउजूद छुट्टा घूम रहे है आवारा पशु ,
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
खेतों में गेहूं की बुवाई हो चुकी है और पौधा बड़ा होने लगा है, लेकिन गांवों में आवारा पशुओं की वजह से गेहूं की फसल पर खतरा बना हुआ है । फसल को नुकसान से बचाने के लिए किसान जतन भी खूब कर रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है ।
यह समस्या तब है जब हरपुर बुदहट क्षेत्र में दो गोशाला बने हुए है उसके बाद भी क्षेत्र के दर्जनों गाव में छुट्टा पशु किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। किसानों ने गेहूं की बुवाई कर दी । जिन खेतों में अगेती बुवाई हुई, उनमें गेहूं का पौधा काफी बढ़ गया है, तो 20 दिसंबर तक बुवाई वाले खेतों में भी पौधा निकलना शुरू हो गया है । इसी बीच किसानों की चिंता आवारा पशुओं ने बढ़ा दी है । आवारा पशु खेतों में घुसकर अभी से गेहूं की फसल को नष्ट कर रहे हैं, जिस कारण किसानों को काफी परेशान होना पड़ रहा है । किसानों का कहना है कि तारबन्दी पर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का खर्च आ रहा हैं खेत के चारों तरफ पिलर गाड़कर तार की फेंसिंग की जा रही हैं, ताकि फसल में आवारा पशु न घुसने पाएं । किसान रात में पहरा देने को मजबूर है । क्षेत्र के किसान, अशोक, राममिलन, मुकेश, गोविंद यादव, हरिराम, बृजनंदन, कमालुद्दीन, मोहम्मद नजीर, आदि किसानों ने शासन प्रशासन से छुट्टा पशुओ से निजात दिलाने की मांग की है ।