संवाददाता– एस. पी. सिंह
सहजनवा, (गोरखपुर)।
सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत, टोला भरपूरवा निवासी एक महिला के पति को टेकुआपाती निवासी एक व्यक्ति ने शराब पिला कर अपने घर रखा हुआ है, और जमीन बैनामा कराने ले जा रहा था। महिला द्वारा विरोध करने पर मनबढ़ ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता के द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
मिली जानकारी से थाना क्षेत्र के भीटी रावत टोला भरपूरवा निवासी राधिका पत्नी बहराइची, जिसका पति शराब पीने का आदी है। जिसके नाम से कुछ जमीन है। पड़ोस के गांव का एक व्यक्ति उसे बहला फुसला कर अपने घर पर रखा हुआ था। सोमवार को वह पति को शराब पिला कर जमीन बैनामा कराने ले जा रहा था। जिसकी जानकारी महिला को हो गई। तो आरोपी से जमीन बैनामा कराने से मना किया तो वह गाली गलौज करते हुए मारापीटा। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
इस संदर्भ में थानेदार महेश कुमार चौबे ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है।