गोरखपुर: गोरखनाथ के राजेंद्र नगर पश्चिमी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक युवती ने गाजियाबाद कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर आशीष यादव पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर गोरखनाथ थाने में सोमवार रात आशीष यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
युवती, जो कौड़ीराम की रहने वाली है, ने बताया कि सितंबर 2023 में फेसबुक के जरिए आशीष से दोस्ती हुई। आशीष ने शादी का वादा कर गोरखनाथ मंदिर में सिंदूर लगाकर विवाह किया और शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन बाद में उसने वादे से मुकरते हुए संपर्क तोड़ लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।