गोरखपुर:शहर के गीता वाटिका में पांच से सात दिसंबर तक तीन दिवसीय सीताराम महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान भगवान राम की भव्य बारात निकाली जाएगी और सीताराम विवाह धूमधाम से होगा। 6 दिसंबर को विशेष शृंगार के साथ विवाह का आयोजन होगा, जिसमें षोडशोपचार पूजन, कीर्तन और भोग अर्पित किए जाएंगे। 7 दिसंबर को कुंवर कलेवा कार्यक्रम के तहत सुमधुर गालियां और पहेलियों का आयोजन होगा। हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के महामंत्री रसेंदु फोगला ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।