मारकण्डेय चन्द स्मारक यू०पी० स्टेट प्राईजमनी मेजर रैकिंग बैडमिन्टन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ ने आगामी वार्षिक साधारण सभा में गोरखपुर बैडमिन्टन संघ को उत्तर प्रदेश मेजर बैडमिन्टन सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता आवंटित किया गया है,
गोरखपुर: यह प्रतियोगिता स्व० मारकण्डेय चन्द पूर्व विधायक व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की स्मृति में खेली जायेगी ,
तथा यह प्रतियोगिता तीसरे वर्ष आयोजित की जा रही है,
प्रतियोगिता दिनांक 28 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयोजित की जायेगी यह प्रतियोगिता स्थानीय ‘लेविन्स बैडमिंटन एकेडमी’ धर्मपुर, गोरखपुर में आयोजित की जा रही है
आज प्रतियोगिता का उद्घाटन अरुण चंद के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया,
आयोजन सचिव आयन खान के द्वारा मुख्य अतिथि मयंकेश्वर नाथ पांडे का स्वागत किया गया,
संघ सचिव राजीव श्रीवास्तव के द्वारा भी सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,
मुख्य अतिथि मयंकेश्वर नाथ पाण्डेय ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया,
आज के प्रमुख मैचों के विजितयों के नाम है सिद्धांत सालार, अंकित यादव,अंश विशाल गुप्ता,आयुष राज,नीर नेहवाल,हर्षित नोएडा
इस प्रतियोगिता की इनामी राशि एक लाख है, यह धनराशि विजेता, उपविजेता व सेमीफाइनल तक खेलने वालों में वितरित की जाएगी
प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 300 पुरूष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे है,
संवाददाता शिशिर श्रीवास्तव