साधन सहकारी समिति के गोदाम में पानी भर जाने से खाद हुई खराब
गोला ।गोला ब्लॉक अंतर्गत गोपालपुर से माल्हनपार जाने वाली सड़क पर स्थित साधन सहकारी समिति बिशुनपुर राजा में बीती रात भारी बरसात और पीछे से जा रही चंदौली रकौली माइनर से आये हुए पानी से गोदाम में पानी भर गया।और उसमें रखा हुआ सैकड़ो बोरी खाद डूब कर खराब हो गयी।सुबह जब चौकीदार गोदाम पर पहुचा तो देखा कि गोदाम पूरी तरह जलमग्न है।उन्होंने सचिव को बताया।वह भी आये देखे तो स्तब्ध रह गए।इस बात की सूचना तत्काल सचिव ने अपने विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया।उधर सूचना नहर विभाग को भी दिया गया।नहर विभाग के जे ई ने बताया कि माइनर पर स्थित किसान पानी के लिए आवाज उठा रहे थे।माइनर में पानी दिया गया।लेकिन किसानों की हरकत है कि माइनर से पाइप लगा कर खेत मे पानी छोड़ देते है। उसके बाद फिर देखने नही जाते है कि पानी जा कहा रहा है।रात भर भारी बरसात व खेत में जा रहे पानी से गोदाम में पानी घुस गया होगा।हम अपने कर्मचारियों को भेज कर तत्काल माइनर में जा रहे पानी को बंद करा दे रहा हूँ।साधन सहकारी समिति लो लैंड में होने के कारण पूरी तरह भरा हुआ है। पानी घुसने से काफी क्षति हुई है।
संवाददाता वेद प्रकाश यादव