संवाददाता: शिशिर श्रीवास्तव, गोरखपुर
गोरखपुर: पुलिस लाइन व्हाइट हाउस, गोरखपुर में आज एसएसपी गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, ” जनपद गोरखपुर के थाना झंगहा में विगत 4 महीनों में एक ही पैटर्न पर कुछ घटनाएं हो रही थी, जिसमें रात के समय पर ,एक से चार बजे के बीच के समय पर एक अनजान व्यक्ति घरों को टारगेट कर रहा था और वहां पर सो रही महिलाओं पर प्रहार कर रहा था, उनको इंजरी हो रही थी और फिर वों वहां से भाग जा रहा था।
इस पूरे घटनाक्रम की जब समीक्षा की तो संज्ञान में आया की पिछले 4 महीनों के दरमियान पांच ऐसी घटनाएं हुई है, जिसमें की एक घटना 30-8-24 को सिंहपुर में,12-8-24 को उपधौलिया में, 26-8-24 को हाथखाल में, 10-11-24 को मंगलपुर में और 13/14-11-24 की रात कठेरिया में, पहली ही घटना से लेकर अभी तक थाने की की टीम द्वारा, हमारे एसपी नॉर्थ व सीओ चौरी-चोरा व एसओजी और सर्विलांस की टीम द्वारा लगातार घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था, रात्रि के समय पर पुलिस के साथ-साथ जो स्थानीय निवासी हैं, ग्राम प्रधान है और अन्य जो सहयोगी लोग हैं ,के साथ निगरानी भी की जा रही थी इसके अलावा ग्राम वासियों को इसके संबंध में जागरूक भी किया जा रहा था, सेंसीटाइज भी किया जा रहा था, बीच में डेढ़ – दो महीने का इसमें गैप आया था, रिसेंटली 9/10 की रात में एक घटना हुई थी और फिर 13/14 की रात में घटना हुई ,इस घटना के सभी पहलुओं की जांच की गई, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया और कई संदिग्धों से लगातार पूछताछ हुई इस सारे कार्रवाई के बाद सारे प्रयासों के बाद इन घटनाओं का सफल अनावरण कर लिया गया है, इस घटना के मुख्य अभियुक्त अजय निषाद 20 वर्षीय (पुत्र स्वामीनाथ निषाद) युवक है, उसको अरेस्ट किया गया है, वह इसी थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव का रहने वाला है, मंगलपुर गांव है, जहां पर उसके द्वारा इन पांचो में से एक घटना भी उसके द्वारा कारित की गई, इसकी पूछताछ में उसके द्वारा इन सभी घटनाओं को करने को कुबूल लिया गया है, एविडेंस के तौर पर देखा जाए तो इन घटनाओं से संबंधित जो सीसीटीवी फुटेज हैं वह उसमें उसकी प्रेसेंस अप्रूव हो रही है, सर्विलांस के माध्यम से भी इसकी प्रेसेंस वहां पर अप्रूव हो रही है और जिस-जिस तरह से इसके द्वारा घटनाएं कारित की गई है ,पूछताछ में इसके द्वारा पूरे घटनाक्रम को डिस्क्राइब किया गया है , वादी जितने भी हमारे हैं उनसे प्राप्त जो जानकारियां हैं, उनको भी वेरीफाई करते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंच गया है कि यह पांचो की पांचो घटनाएं इसी अपराधी के द्वारा की गई थी, बैकग्राउंड में अगर देखा जाए तो ये एक पूर्व में महिला संबंधी अपराध में वर्ष 2022 में इसके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें यह जेल गया था, 6 महीने जेल में रहने के बाद बेल- आउट होकर ये यहां से सूरत चला गया था, इसी वर्ष ये वहां से वापस आया था और उसके बाद कुछ चीजों को लेकर इसके दिमाग में जो भी बात चल रही थी, तो इसके द्वारा ये घटनाएं कारित करना शुरू किया गया इसके द्वारा जो पुलिस की एक्टिविटीज हैं उसको भी वॉच किया जा रहा था, उससे बच के यह प्रयास करता था की घटनाएं की जाए, परंतु पूरे टीम द्वारा मेहनत करके इसको अरेस्ट कर लिया गया है ,घटना से जुड़ी सारे एविडेंस को कलेक्ट किया गया है, इसको अरेस्ट करके जेल भेजा जा रहा है और जल्द ही इस केस को फास्ट ट्रैक में लेते हुए इसको मैक्सिमम सजा करवाई जाएगी।
आगे चर्चा करते हुए एसएसपी ने बताया की देखिए जो इससे पूछताछ में सामने आया है इसके द्वारा घटनाओं की शुरुआत सबसे पहले चोरी करने के माध्यम से की गई थी परंतु इस घटना में इसके द्वारा ,जो महिला थी, उसके सिर में प्रहार करके इंजर्ड कर दिया गया था ,इसको यह तरीका काफी अच्छा लगने लगा था ,जिस कारण से पूर्व की इसके साथ जो घटनाक्रम हुए थे उसको जोड़ते हुए इसने इसी को अपना मोड्स अपरैन्डी बना लिया था और जब भी यह घटना करता था तो यह महिलाओं को सर पर प्रहार करके जरूर इंजर्ड करता था, ये इसका एक तरह से मोड्स अपरैन्डी बन गया था , चर्चा को आगे बढ़ाते हुए एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि देखिए बेसिकली जो घटना में वादी हैं उनसे जब बात की गई तो कुछ वादीओं ने इसके आने और जाने को देखा था, तो उनके द्वारा डिस्क्राइब किया गया था की ये यंग लड़का है जिसके द्वारा काले कपड़े पहने जाते हैं और जनरली पैरों में चप्पल नहीं होती थी, उसी के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही थी, उनसे पूछताछ की जा रही थी और इसी के आधार पर इसकी जो है अरेस्टिंग हुई है।
देखिए यह 6 महीने जेल में भी रहा है, पूछताछ में यह भी बात आई है कि ये कुछ अपराधियों के संपर्क में भी आया था, घटना करने के जो तरीके हैं हो सकता है इसके द्वारा जेल में ही सीखे गए हो, जो पूछ-ताछ की गई है उसमें जो लोग इसके साथ जेल में बंद थे उनसे भी वेरीफाई किया जाएगा और भी जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आगे एसएसपी ने कहा कि देखिए यह एक बहुत ही चैलेंजिंग घटना थी जो पिछले 4 महीनें के टाइम पीरियड में घटित हुई थी, महिला संबंधी अपराध था ,महिलाओं को इसमें घायल किया जा रहा था, इस टीम ने लगातार पिछले 4 महीनों में हमारे एसपी नॉर्थ और सीईओ चौरी-चौरा के मार्गदर्शन में उनके द्वारा पूरी कार्रवाई की गई है एसओजी ,स्वाट और सर्विलांस की टीम द्वारा भी इसमें अहम भूमिका निभाई गई है ,पूर्व के थाना अध्यक्ष और अभी वर्तमान के थाना अध्यक्षों द्वारा अपनी अथक मेहनत से अपनी टीम के द्वारा इस घटना का अनावरण किया गया है जिसके लिए “एडीजी जोन महोदय” द्वारा पूरी टीम को “1 लाख रुपए” का इनाम घोषित किया गया है। ”
आरोपी के खिलाफ, थानाध्यक्ष झंगहा, थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 620/2024 धारा 309(6) बीएनएस, , मु0अ0स0 664/2024 धारा 103(1)/109 बीएनएस, मु0अ0स0 704/2024 धारा 109/333 बीएनएस, मु0अ0स0 969/2024 धारा 109/333 बीएनएस व मु0अ0स0 982/2024 धारा 109/333 बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त अजय निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार “साईको आरोपी”
अजय निषाद पुत्र स्वामीनाथ निषाद निवासी राजधानी टोला मंगलपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर का है.
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे का रॉड,चारपाई का पाया,बांस का डन्डा,लिप्टस का डंडा बरामद किए तथा अभियुक्त ने बताया उसके द्वारा लूट गए आभूषण को उसने बेच दिया है।
घटना का विवरण,
दिनांक 30.07.2024 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 29/30.07.2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने वादी के घर में घुसकर वादी की पत्नी से मारपीट किया एवं उनकी पीली धातु का आभूषण छीनकर भाग गया, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 620/2024 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किय गया
दिनांक 12.08.2024 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 11/12.08.2024 की रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति ने वादी के घर में घुसकर बरामदे में सोई हुयी वादी की पुत्री को जान से मारने की नियत से किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं व ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी, जिसके संबंध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 664/2024 धारा 103(1)/109 बीएनएस पंजीकृत किया गया
दिनांक 26.08.2024 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 25/26.08.2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने वादिनी के घर में घुसकर उनकी माता को सोते समय जान से मारने की नियत से चेहरे व सिर पर किसी ठोस वस्तु से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 704/2024 पंजीकृत किया गया .
दिनांक 10.11.2024 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 09/10.11.2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने वादिनी के घर में घुसकर उनकी भाभी को जान से मारने की नियत से डंडे से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके संबध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 969/2024 धारा 109/333 बीएनएस पंजीकृत किया गया
दिनांक 14.11.2024 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 13/14.11.2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने वादी के घर में घुसकर उनकी लड़की के सिर पर किसी ठोस वस्तु से मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 982/2024 धारा 109/333 बीएनएस पंजीकृत किया गया