चार साल की मासूम बच्ची को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, परिजनों के खिल उठे चेहरे,
महज दो घंटे में पुलिस ने लापता मासूम बच्ची को किया सकुशल बरामद, परिजनो को किया सुपुर्द, परिजनो ने पुलिस के प्रति जताया आभार,
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के कुशीनगर चौकी अंतर्गत विशम्भरपुर गांव से अपने रिश्तेदारी में आयी एक मासूम बच्ची (उम्र करीब 4 साल) बृहस्पतिवार शाम को घर के दरवाजे पर खेलते हुए लापता हो गयी। स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंगद सिंह निवासी कप्तानगंज की चार वर्षीय पुत्री परी अपने फूफा जयप्रकाश सिंह निवासी विशम्भरपुर कुशीनगर के घर पर रहती थी। परिजनों ने बताया कि दोपहर बाद घर के बाहर दरवाजे पर खेलने निकली थी। काफी समय बाद जब देखा गया तो बच्ची दरवाजे पर नहीं मिली। परिजनों द्वारा आस पास के सभी लोगों से पूछा गया और अगल बगल के घरों में भी तलाश करने पर भी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया। बच्ची के गायब होने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना प्राप्त होते ही कुशीनगर चौकी इंचार्ज गौरव शुक्ला पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। चौकी प्रभारी कुशीनगर गौरव शुक्ला ने 2 घंटे अंदर लापता मासूम बच्ची को कसया थाना क्षेत्र के मिश्रौली के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
दो घंटे के भीतर मासूम बच्ची सकुशल हुई बरामद,
मासूम बच्ची को सकुशल गुरुवार को दो घंटे के भीतर चौकी इंचार्ज कुशीनगर गौरव शुक्ला ने बरामद कर लिया। चौकी प्रभारी कुशीनगर गौरव शुक्ला ने खुद मासूम बच्ची के सकुशल बरामदगी में तत्परता दिखाई और नतीजन “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत दो घंटे के अंदर मासूम को मिश्रौली गांव से सही सलामत बरामद कर लिया और बच्ची के परिजनों को सकुशल सुपर्द कर दिया। मासूम को अपने बीच देखकर स्वजनों के चेहरे खिल गए। मासूम बच्ची को मिलते ही परिजनों ने पुलिस के त्वरित कार्यों को सराहा और बच्ची को पाकर परिवार वालों ने पुलिस के प्रति आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बाबत चौकी इंचार्ज गौरव शुक्ला ने बताया कि एक चार वर्षीय मासूम के लापता होने की सूचना मिली थी। दो घंटे के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है।