वीडियो वायरल धमकी देकर पांच हजार की मांग, प्रधान से हुई मारपीट दोनो पक्ष पर मुकदमा
बड़हलगंज / गोरखपुर ( निष्पक्ष टुडे)
क्षेत्र के बैरियाखास गांव के प्रधान सुरेन्द्र यादव उर्फ बैरिस्टर यादव से यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच हजार रुपए मांगने व मारपीट करने के आरोप में प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अजय सिंह व एक अन्य पता अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने 115, 352, 351 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच मे लगी है।
तहरीर मे प्रधान श्री यादव ने कहा है कि 25 अगस्त की शाम 05 बजे अजय सिंह नामक व्यक्ति ने फोन पर पत्रकार कहकर गांव मे मानक के अनुरूप काम न करने की बात कहते हुए वीडियो बनाने की बात कह कर मिलने की बात कही। पिड़हनी चौराहे पर मिलने की बात तय हुई। इस बीच टावर के पास बाइक पर अजय व एक अन्य व्यक्ति मिला। और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच हजार की मांग किया। मैने 1500 सौ दे दिया। इस बीच दोनो 3500 सौ की और मांग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। जिससे मुझे व मेरे भतिजे को काफी चोट लगी।
उधर दुसरे दिन मऊ जनपद के दोहरीघाट निवासी अजय सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह बैरियाखास गांव के ग्रामीणों के बुलावे पर अपने सहयोगी मोनू सोनकर के साथ बैरियाखास गांव के विद्यालय पर गया था। अजय ने प्रधान सुरेन्द्र यादव व उनके भतिजे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने सुरेन्द्र यादव व आजाद यादव के विरुद्ध 115, 351, 324, 3(1) द, 3(1)ध के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय