“एक सीनियर आर्मी ऑफिसर 24 दिनों और 24 रातों तक गोरखपुर जनपद के बेलघाट ब्लॉक में सड़क पर बैठने को क्यों हुआ मजबूर
सर्वजन आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल राजेंद्र यादव ने आज प्रेस क्लब, गोरखपुर, में एक प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विस्पर्ता करने का नौबत इसलिए आया है कि हम सभी लोग एक तरह से गर्व महसूस करते हैं कि हम मुख्यमंत्री के जिले के हैं, मुझे शौक लगा कि जो सड़क 7 साल से मैं इंतजार करता रहा कि अब हो जाएगी अब हो जाएगी, रिपेयर नहीं हुई एक आर्मी ऑफिसर को 24 दिन और 24 रहते हैं बैठना पड़ा सड़क पर, सड़क बनवाने को, यह मुझे कुछ पच नहीं रहा कि माननीय मुख्यमंत्री ट्वीट करते हैं कि जहां सिर्फ 200 लोगों की आबादी है वहां हम पक्की सड़क देंगे हमारे सड़क की हालत आप लोग देखिए, 24 दिन 24 रातें सड़क पर बैठने के बाद बात हुई ,बड़ी अच्छी बात है, बात हुई, सद्बुद्धि आई उन लोगों को कि सड़क पास कर दी गई है,और और देखिए पास तो हुई है,पर पूरे गोरखपुर में यानी 19 ब्लॉकों में सिर्फ वहीं दो सड़के ही पास हुई है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कहना चाहूंगा। आगे बोलते हुए और प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कर्नल राजेंद्र ने कहा की वह यह कहना चाहते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी हमें निराश ना करें हम बड़े गर्व से कहते हैं कि हम मुख्यमंत्री जी के शहर में रहते हैं लेकिन मेरे पास वह शब्द नहीं है मैं क्या बोलूं कि एक
सीनियर आर्मी ऑफिसर को 24 दिन 24 रात रोड पर रहना पड़ा तब जाकर के सड़क पास हुई है।
धरने पर बैठने के बाद गोरखपुर जनपद की मात्र वहीं दो सड़कों को वित्तीय स्वीकृति मिली जिसके लिए धरना हुआ जब कि जिले की तमाम सड़क तथा बेलघाट की 80 प्रतिशत सड़के बिल्कुल चलने लायक नहीं हैं। इस पर शासन प्रशासन की नजर कब जायेगी,क्या ये लोग टैक्स नहीं देते हैं, इन लोगों की सुख सुविधाओं का ख्याल रखना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, यदि नहीं है तो सर्वजन आवाज पार्टी द्वारा जो कि सभी जरूरतमंद लोगों की, गरीबों, शोषितों ,पीड़ितों की आवाज बनकर आई है के
राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कर्नल राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में उठाई जायेगी, क्योंकि जब एक सैन्य अधिकारी देश की सुरक्षा, देश के प्रधानमंत्री, मंत्री, राष्ट्रपति के साथ साथ सभी नेताओं और मंत्रियों की सुरक्षा कर सकता हैं तो अपने गांव, क्षेत्र तथा समाज की सुरक्षा क्यों नहीं कर सकता है। जनपद के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में ग्राम भरसी समेत दर्जनों गांव के लिए मझली ताल ने कुवानों नदी में जलनिकासी के लिए रेगुलेटर लगवाने के लिए काफी अरसे से मांग चल रही जो अभी तक नहीं हो पाई ।
संत कबीर नगर जनपद में इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन को किसानों से अधिग्रहीत करते समय शर्त थी कि कम्पनी लगाई जाएगी, जिसमें प्रति परिवार एक नौकरी दी जाएगी परन्तु आज तक इसने न कोइ कम्पनी लगी, न किसी को नौकरी मिली बल्कि उस जमीन का अवैध रूप से कब्जा कर लोग आवासीय प्रयोग कर रहे हैं, जो कि गलत है।
कर्नल राजेंद्र ने यह भी कहा कि मैं इस मंच से आज आवाह्न करता हूं कि जितने पढ़े लिखे लोग हैं, सबको राजनीति में आना चाहिए।
आगे कर्नल राजेंद्र ने यह भी स्पष्ट किया कि जो घर में बताते हैं जाट में बताते हैं वर्ण में बताते हैं वह देश के गद्दार लोग हैं, मैं खुलेआम बोलूंगा।