संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट क्षेत्र के हरपुर बाजार स्थित गोवंश केंद्र पर शनिवार को ग्रामीणों ने गोवर्धन पर्व पर गौ माता की पूजा की, और गौशाला में गाय को गुड़ खिलाया गया । इसमें मुख्य अतिथि बाबा बामेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी आचार्य प्रवीण जी महाराज रहे । उन्होंने बताया कि ब्रज से शुरू हुई गोवर्धन पूजा पूरे देश में उत्सव की तरह मनाई जाती है । गोवर्धन पूजा के दिन भक्त भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं । इस दिन भगवान कृष्ण को 56 भोग लगाया जाता है । गोवर्धन पूजा की पौराणिक कथा के बारे में इंद्र कौशिक ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार पहले सभी ब्रजवासी इंद्र की पूजा करते थे । इस अवसर पर एडवोकेट रानू शुक्ला, रिशु, मनोज यादव, सरवन, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे ।