संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
एक ओर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर पौधरोपण के लिए जोर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ लकड़ी माफिया हरे फलदार वृक्ष धड़ल्ले से काट रहे हैं । शनिवार को कोड़री उर्फ हड़ही गांव के उत्तर बाग में लकड़ी माफिया द्वारा हरे आम के वृक्ष को काटा गया । बताते चलें कि सहजनवां क्षेत्र में लकड़ी माफिया भयमुक्त हो कर हरे पेड़ों की धड़ल्ले से दिन रात कटान कर सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं । इसी तरह हरे पेड़ों की कटान होती रही और विभाग लकड़ी माफियाओं पर अंकुश लगाने में असफल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पर्यावरण संरक्षण तो दूर धरती पर मानव जीवन के साथ साथ सभी जीव जन्तुओं को भी अपने जांन बचाने मुश्किल हो जाएंगे । हरे पेड़ के इस कटान के संबंध में डीएफओ गोरखपुर को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि इसको हम तत्काल दिखवाते हैं।