जैसलमेर में GST काउंसिल की 55वीं बैठक से पहले कारतूस के खोल मिले, सुरक्षा बढ़ाई ,
राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की बैठक से ठीक पहले भारी मात्रा में कारतूस के खाली खोल मिलने से हड़कंप मच गया है। 20-21 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। इसी बीच रेवन्त सिंह की ढाणी के पास सड़क किनारे कारतूसों के खोल मिले। एक राहगीर ने इन्हें देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने करीब 207 खाली खोल बरामद किए हैं। इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।