जीएसटी विभाग को बड़ी सफलता, 10 गाड़ियां टैक्स चोरी में पकड़ी गईं,
गोरखपुर: जीएसटी विभाग की मोबाइल टीम ने कल टैक्स चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छोटी-बड़ी 10 गाड़ियों को पकड़ा। ये गाड़ियां बिना वैध दस्तावेज और टैक्स अदायगी के माल परिवहन कर रही थीं।
सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया और संदेहास्पद गाड़ियों को रोका। जांच के दौरान इन गाड़ियों में माल ढुलाई के कागजात अपूर्ण पाए गए, जिससे बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का मामला सामने आया।
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टैक्स चोरी पर लगाम लगाना और व्यवसाय में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। पकड़ी गई गाड़ियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद जीएसटी विभाग ने सभी व्यापारियों और परिवहनकर्ताओं से अपील की है कि वे ईमानदारी से टैक्स का भुगतान करें और वैध दस्तावेज के साथ ही माल का परिवहन करें।