राज्य कर्मचारी संघ ने पीएम, सीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा,
बटेंगे तो मिटेंगे– रूपेश,
कर्मचारी की सभी जायज मांगों को पूरा करें सरकार -मदन,
गोरखपुर। नगर निगम में आयोजित पेंशनर समाज के धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समर्थन दिया तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित कर्मचारियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोरखपुर के प्रतिनिधि के रूप में ज्ञापन लेने आए नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज कर्मचारी और पेंशनर तमाम संगठनों में बंट चुका है जिससे कर्मचारियों की कोई मांगे सुनी नहीं जा रही हैं मैं समस्त कर्मचारियों से अपील करूंगा कि वह मुख्यमंत्री के मूल मंत्र बटेंगे तो मिटेंगे को आत्मसात करते हुए एकजुट हो, नहीं तो धीरे-धीरे आपकी सारी सुविधाओं को छीन लिया जाएगा और आप इसी तरह गुटों में बट के रह जाएंगे।
परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर दोनों नेताओं से गुहार किया कि वह कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा कर रामराज्य की स्थापना करें।
बैठक को परिषद के संरक्षक अशोक पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने भी संबोधित किया।
धरने में रूपेश कुमार श्रीवास्तव मदन मुरारी शुक्ल गोविन्द जी अशोक पांडेय पंडित श्याम नारायण शुक्ल अनूप कुमार इजहार अली राजेश मिश्रा फूलई पासवान राजेश सिंह जामवंत पटेल डॉ० एस० के० विश्वकर्मा अशोक शर्मा अशोक सिंह हरेराम यादव सुभाष चंद्र उपाध्याय अविनाश कुमार सैनी उमाशंकर आर्य सुरेंद्र सिंह हरिशचंद्र मिश्रा रणवीर सिंह रामनरेश कुशवाहा राम बहादुर त्रिपाठी तीरथ प्रसाद आफताब हुसैन श्रीनिवास श्रीवास्तव सुभाष चंद्र सिंह सुकांत जायसवाल दीप सिंह अर्जुन सिंह इंजीनियर योगेंद्र सिंह लखराज बुधराम मोहनलाल आदि कर्मचारी पेंशनर मौजूद रहे।