कानपुर के हाई प्रोफाइल ज्योति श्यामदसानी मर्डर केस मे हाई कोर्ट ने मुख्य क़ातिल पति पीयूष सहित 5 लोगो की उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा। पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीज़ा को इस केस से बरी करते हुए राहत दी।
27 जुलाई 2014 को ज्योति श्यामदसानी की हत्या हुई थी। इस मामले मे उसके पति मनीष,सोनू, रेनू, आशीष,अवधेश व मनीषा को उम्र कैद हुई थी। मनीषा को दोष मुक्त किया गया। साबित हुआ की महिला मित्र की चाह मे यह हत्या कराई गई। मगर महिला मित्र मनीषा की अपराध मे संलिप्तता नहीं मिली।