ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर ( निष्पक्ष टुडे):- नगरपंचायत बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने सरयू अमृत महोत्सव की दौरान पंजीकृत दिव्यांगों को ई रिक्शा, ट्राइसाइकिल और बैसाखी का वितरण किया, जिसे पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गये।
गुरुवार को मुक्तिपथ पर पूर्व पंजीकृत श्रवण कुमार, धर्मदेव, सुनील और सामा प्रसाद को उपकरण प्रदान करते हुये श्री उमर ने कहा कि दिव्यांग उपेक्षा के नही सेवा के पात्र हैं। मोदी और योगी जी की सरकार दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। जिनका लाभ उठा कर दिव्यांग समाज के कंधे से कंधा मिला कर आगे बढने में सक्षम हो रहे हैं।
इस अवसर पर सभासद दीपक शर्मा, सत्यप्रकाश पाल, सूरज पाल, कन्हैया मोदनवाल, उमेश यादव, विकास गौड़, हिमांशू गौड़, विपुल निषाद आदि मौजूद थे।