ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/ गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) : प्रदेश के दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान कर उनके जीवन को सुगम और आसान बनाने हेतु सोमवार को शासन के निर्देश पर बड़हलगंज के अंबेडकर तिराहे पर एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपकरण हेतु 49 लाभार्थी चयनित किए गए। शिविर को संबोधित करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए सभी को शिविर में किए जाने वाले कार्यों और योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने आसपास किसी पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ दिलाएं।पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव तथा विशेष शिक्षक नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर शिविर में चिह्नीकरण किया गया है। इन्हें इनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने विभाग द्वारा दिव्यांग जनों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में 49 दिव्यांगों का योजनाओं के लिए पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर विधायक चिल्लूपार प्रतिनिधि आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, प्रशांत शाही, बनवारी प्रसाद,मानस मणि त्रिपाठी, दीपक शर्मा, दीपक गौंड, राकेश राय, रमेश शाही, सुग्रीव यादव, अखण्ड प्रताप शाही, गंगा सागर शाही, सुरेश उमर आदि उपस्थित रहे।